बहादराबाद । प्रेस क्लब सिडकुल बहादराबाद के वार्षिक चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष विनय चौहान को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया ।चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी अनिल सिरस्वाल ने बताया अध्यक्ष पद पर विनय चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव शास्त्री उपाध्यक्ष संजय पुंडीर महामंत्री राव तनवीर अली , मंत्री अमन, संजय कुमार, कोषाध्यक्ष विकास सैनी, कार्यकारिणी सदस्य करण सिंह चौहान, इंतजार अली , मनोज यादव राव शबूर अहमद, सरफराज को सर्वसम्मति से चुना गया। चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए चुनाव अधिकारी अनिल शीर्षवाल ने कहा कि सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि संगठन संविधान के अनुसार चलेगा नई कार्यकारिणी सभी को साथ लेकर चलेगी। संगठन में किसी भी व्यक्ति की मनमानी नहीं चलेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय चौहान ने कहा सभी को साथ लेकर चलेंगे और क्लब के हित में कार्य करेंगे। इस दौरान करण सिंह चौहान ,दिनेश चौहान, मनोज यादव, राव शबुर अली राव तनवीर अली, राजीव शास्त्री, संजय पुंडीर, विकास सैनी, इंतजार अली, अमन, सरफराज, संजय कुमार,आवेश चौहान, हिमांशु चौहान आदि पत्रकार उपस्थित थे।
lakshyaharidwar
Lakshya Haridwar
Pallavi Genral Store, Gali No -3
Birla Farm, haripur klan, Dehradun
9411111512
Related Articles

स्वच्छता दूतों एवं कर्मचारियों को नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दीपावली के पावन पर्व पर उपहार भेंट कर प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं
5 hours ago

एम सी एस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दीपोत्सव का भव्य आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया उत्साह
5 hours ago
Check Also
Close