ज्वालापुर विधायक ने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
: नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से संगठन हित में काम करने के लिए सलाह
हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से संगठन हित में काम करने की सलाह देते हुए राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि बताया।
शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक रवि बहादुर ने कहा कि टेक्नोलॉजी के जमाने में भी आज पत्रकारिता करना इतना आसान नहीं है। पत्रकारों को कई बार अपनी जान जोखिम में डाल समाचार एकत्रित करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर पत्रकारों को कभी भी किसी परेशानी हो या उन्हें उनकी आवश्यकता हो तो वह उसके लिए हर समय तत्पर खड़े हैं। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और संरक्षक त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि उसे 10 साल से नेशनल लिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयासरत हैं। निवर्तमान जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू ने कहा कि यूनियन ने कोविड के दौरान जनसेवा करने का प्रयास किया। कोरोना में ऑक्सीजन की सप्लाई सहित हौसलों की उड़ान कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी से संगठन हित मे काम करने की उम्मीद जताई। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष प्रमोद पाल ओर महामंत्री राहुल शर्मा ने कहा कि संगठन के सदस्यों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है, वह उसका बखूबी निर्वहन करने का भरसक प्रयास करेंगे। प्रदेश महामंत्री अरुण मोघा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रदेश स्तर से हरसंभव सहायता देने का भरोसा जताया।