थाना सिडकुल
दिनांक 20-12-2022 को टावर बैटरियों चोरी संबंधी मामले में पुलिस टीम द्वारा चोरी के 03 अभियुक्तों को चोरी की 24 टावर बैटरियों (अमर राजा 600ah ) के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1- दिलशाद उर्फ निन्नू पुत्र सरीफ उम्र 26 वर्ष निवासी चोर गली तपोवन नगर सुभाषनगर थाना ज्वालापुर जिला हरिद्वार
2- मौ0 रजी पुत्र एहसान अली उम्र 32 वर्ष निवासी मौ0 हज्जावान इकबाल चायवाला की गली थाना ज्वालापुर
3- आमीर पुत्र इजहार उम्र 26 वर्ष निवासी अहबाब नगर ट्रान्सफार्मर चौक थाना ज्वालापुर हरिद्वार
पुलिस टीम–
1- उ0नि0 अजय कृष्ण
2- का0 234 सतेन्द्र सिंह,
3- का 522 तनवीर
4- का0 540 मोहन