राष्ट्र को समृद्धशाली, गौरवमयी व विश्व अग्रणी बनाने का लें संकल्प : डॉ कुमकुम रौतेला
हरिद्वार।एस.एम.जे.एन. (पी.जी.) काॅलेज में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम इस अवसर पर काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री महन्त लखन गिरि महाराज द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर श्री महन्त डोंगर गिरि महाराज, श्री महन्त मनीष भारती महाराज, श्री महन्त नरेश गिरि महाराज, श्री महन्त ओमकार गिरि महाराज, दिगम्बर श्री रघुबन महाराज, व काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग नाॅमर्स के अनुसार उपस्थित ध्वजारोहण के पश्चात् शहीदों को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान गाया गया तथा देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के सचिव श्री महन्त लखन गिरी जी महाराज ने स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में आह्वान करते हुए कहा कि आईये! इस पावन पर्व पर राष्ट्रीय ध्वज से आत्मिक साक्षात्कार कर शुद्ध-विशुद्ध हृदय से राष्ट्र को समृद्धशाली, गौरवमयी व विश्व अग्रणी बनाने का संकल्प लें तथा वीर शहीदों व जवानों को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए राष्ट्रध्वज को वंदना करें।
डॉ कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा ने अपने प्रेषित संन्देश में कहा कि कोविड-19, मौसम परिवर्तन एवं पर्यावरण असन्तुलन आज विश्व के लिए एक चुनौती बन गये हैं। उन्होंने सभी शिक्षक, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निजात पाने हेतु सरकार व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें, साथ ही अपने तथा अपने परिवार के साथ-साथ समाज को जागृत करने के लिए भी प्रयास करें। डॉ कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा ने आगे अपने संदेश में सभी राष्ट्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि स्वतंत्रता हमें अपने कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों का स्मरण करवाते हुए गतवर्ष के कार्य-कलापों का सिंहावलोकन करने तथा भावी रणनीति तय करने का अवसर प्रदान करती है।