
हरिद्वार।डी.ए.वी. सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, लक्सर रोड, हरिद्वार में 74वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सुपरवाइजरी हेड कुसुम बाला त्यागी एवं सुश्री हेमलता पाण्डेय के साथ विद्यालय परिसर पर तिरंगा फहराया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सभी उपस्थित जनों एवं सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी।