
अफसरों को जनता की समस्या के प्रति रहना होगा गंभीर : स्वामी यतीश्वरानंद
हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद उत्तराखंड सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनने के बाद पहली बार हरिद्वार पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागत जुलूस सप्तऋषि से वेद मंदिर आश्रम तक निकाला गया। जिसमें आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया।

सप्तऋषि में स्वागत जुलूस प्रारंभ हुआ। सबसे आगे कार में सवार स्वामी यतीश्वरानंद के साथ लक्सर विधायक संजय गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि चलते रहे। भूपतवाला, चोपड़ा भवन, शिवानंद आश्रम, पावनधाम चौक, चंडीघाट चौक, ऋषिकुल पर दो जगह, चंद्राचार्य चौक, खन्नानगर, शंकर आश्रम चौक पर भव्य स्वागत हुआ।

वेद मंदिर आश्रम में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने ढ़ोल नगाड़े और पटाखे फोड़कर स्वामी का अभिनंदन कर जश्न मनाया। लक्सर विधायक संजय गुप्ता और सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जमदग्नि ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनकर हरिद्वार के साथ पूरे प्रदेश की जनता की सेवा करेंगे। स्वामी यतीश्वरानंद लगातार जनता की सेवा कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने का कार्य करते आ रहे हैं। चंद्राचार्य चौक पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम भुल्लर, सतविंद्र सिंह के नेतृत्व में युवाओं ने स्वागत कर फूलों की वर्षा की। उन्होंने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद लगातार जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर रहते हैं। स्वामी यतीश्वरानंद सच्चे जनता के सेवक हैं। भाजपा जिला मंत्री आशु चौधरी ने भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास कर रही है। स्वामी यतीश्वरानंद सरकार की योजनाओं को लगातार जनता तक पहुंचाते रहे हैं। ऋषिपाल चौधरी ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद को उनकी मेहनत का फल आज मिला है। स्वामी ने हमेशा जनता के हक में आवाज उठाने का काम किया है। उनकी इस लगन और मेहनत का ही नतीजा है कि उन्हें सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी मिली है। इस अवसर पर लालढांग मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, प्रदीप कुमार, विकास कुमार, कुलदीप चौधरी, अमित सैनी, राजेंद्र काला, राहुल शर्मा, दिवाकर चौहान, सोनू राणा, लक्की पाल, देवेंद्र नेगी, रमेश फौजी, सीमा चौहान, नरेश भगत, काकू, अमित सैनी, अंकित चौधरी, आकाश रोड, विनीत प्रताप चौहान, स्वामी नरेशानंद, ओपी सिंह, जोगेंद्र सिंह, जेपी चाहर, वीरेंद्र, देवेंद्र सिंह, रिंकू छोंकर, अनमोल आदि उपस्थित रहे।